बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 100 दिन में कैसे पास करें, टाइम टेबल के साथ यहाँ
तो इस पोस्ट का शीर्षक देख के ऐसा लग सकता है कि ये कोरी कल्पना है लेकिन ऐसा नहीं है. इस पोस्ट को पढने के बाद शंका समाप्त हो जाएगी.
सबसे पहले पढाई की रणनीति क्या हो इसपर बात करते हैं.
कृपया कुछ बातें ध्यान में रखें:
- पाठ्यक्रम(syllabus) और पहले पूछे गए प्रश्नपत्र(प्रारंभिक परीक्षा के) सामने रखें.
- हरेक विषय एक ही किताब पढ़े और उसे बार बार, कम से कम दो बार पढ़े.
- शोर्ट नोट्स बनायें खासकर इतिहास, राजनीतिशास्त्र/संविधान के भूगोल के क्योंकि ये मुख्या परीक्षा में सहायक होंगे.
- दोहराने के लिया पर्याप्त समय देना होगा
- कम से कम 5 या 10 प्रैक्टिस सेट जरूर बना लें.
कैसे पढ़ें?
कोई एक विषय लें, अगर उसे पहली बार पढ़ रहे हैं तो उसे 5 से 10 दिन में पूरा ख़तम कर दें(सिलेबस के अनुसार)
पुराने वर्ष में पूछे गए प्रश्नों को हल करें
पुनः उस विषय के दोहराने के लिए 2 से 3 दिन दें
करंट अफेयर्स कैसे करें?
जहाँ तक संभव हो रोज़ एक अख़बार पढने की कोशिश करें, ऑनलाइन पढना भी अत्यंत सहायक होता है.
कोई एक मासिक पत्रिका जरूर पढ़ें(बिहार लोक सेवा आयोग के लिए परीक्षा से पहले के कम से कम 10 महीने का करंट अफेयर्स तैयार कर लें.
इसमें कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक जिनसे अक्सर प्रश्न पूछे जाते हैं – पुरस्कार, चर्चित व्यक्ति/स्थान(खेल राजनीति,विज्ञान, नौकरशाह), महत्वपूर्ण दिवस (कब क्या मनाया जाया है), अविष्कार एवं खोज, पर्यावरण से सम्बंधित हाल की घटनाएँ, सम्मलेन -बिहार, भारत एवं विश्व सन्दर्भ सहित
इतिहास
इतिहास से सबसे ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं इसलिए पहली बार पढ़ने में ज्यादा समय देना चाहिए. इसे तीन भागों में पढ़ा जाता है- प्राचीन भारत, मध्यकालीन भारत एवं आधुनिक भारत(यहाँ से ज्यादा प्रश्न आते हैं), अतः हम प्राचीन भारत के लिए 4 दिन, मध्यकालीन भारत के लिए 3 दिन एवं आधुनिक भारत के लिए 5 दिन देना चाहिए. साथ में शार्ट नोट्स बनाते जाएँ, ये प्रारंभिक परीक्षा के साथ-साथ मुख्या परीक्षा में बहुत काम आयंगे. अब चुकी आपके पास शोर्ट नोट्स है तो पहला बार दोहराने में ज्यादा से ज्यादा 3 दिन लगेगा. तो इस प्रकार संपूर्ण इतिहास को पहली बार दोहराने के साथ 15 दिनों में समाप्त किया जा सकता है.
सामान्य विज्ञान
हाल के दिनों में इतिहास के बाद ज्यादा सामान्य विज्ञान से पूछा जा रहा है, तो ये विषय बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है. इसमें शार्ट नोट्स नहीं बल्कि वन लाइनर होंगे, अतः पढ़ते समय किताब में महत्वपूर्ण तथ्यों को अंडरलाइन करते चलें और जब एक चैप्टर ख़तम हो जाये तो उसे नोट कर लें, ऐसा करने से दो फायदे होंगे . पहला तो वन लाइनर का नोट्स बन जायेगा और दूसरा एक बार दोहराना भी हो जायेगा. सामान्य विज्ञान को तीन भागों में पढ़ा जाता है- भौतिक विज्ञान(Physics), रसायन विज्ञान(Chemistry) और जीवविज्ञान(Biology). इसमें भौतिकी को 4 दिन, रसायन विज्ञान को 4 दिन और जीवविज्ञान को 5 दिन में आसानी से पढ़ा जा सकता है (दोहराने और वन लाइनर नोट्स के साथ). इस प्रकार सामान्य विज्ञानं के लिए 13 दिन हो गए.
भूगोल
भूगोल थोडा समझने वाला विषय है तो इसे ध्यान से पढ़ा जाना चाहिए और साथ में महत्वपूर्ण तथ्यों एवं अवधारणाओं(कांसेप्ट) को नोट करते चलें. इसे दो भागों में पढ़ा जा सकता है- भौतिक भूगोल और मानव भूगोल. इसमें भौतिक भूगोल को 3 दिन और मानव भूगोल को भी 3 दिन में आसानी से समाप्त किया जा सकता है, शार्ट नोट्स के साथ, इसके अतिरिक्त 2 दिन मानचित्र के लिए दिया जाना चाहिए. इसके बाद 3 दिन में पहला दोहराना करे. इस प्रकार भूगोल के लिए दोहराने के साथ पढने में 11 दिन का समय पर्याप्य है.
संविधान एवं राजव्यवस्था
संविधान एवं राजव्यवस्था उपरोक्त विषयों की तुलना में आसान है. इसे बस पढ़ते जाना है और शार्ट नोट्स बनाते जाना है. इसे आसानी से 7 दिन व अगले 3 दिन में दोहराया जा सकता है. इस प्रकार कुल 10 दिन का समय संविधान एवं राजव्यवस्था के लिए पर्याप्त है.
अर्थशास्त्र
अर्थशास्त्र में दो बातें महत्वपूर्ण हैं. पहला ये कि अगर आपका आधार कमज़ोर है तो किताब पढना आवश्यक है(किताबों के बारे में पिचले पोस्ट में विस्तार से चर्चा की गए है) और दूसरी बात की इसमें से ज्यादातर प्रश्न कर्रेंट अफेयर्स से सम्बंधित होते हैं. इन बातों को ध्यान में रखते हुए किताब के लिए 5 दिन और उसके दोहराने के लिए 2 दिन का समय देना चाहिए. इसके कर्रेन्ट अफेयर्स को करंट अफेयर्स (राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय) के साथ ही पढना उचित है. इस प्रकार अर्थशास्त्र के लिए 7 दिन का समय देना ठीक है.
बिहार
बिहार के अंतर्गत बिहार का इतिहास, भूगोल, यहाँ की राजनितिक व्यवस्था साथ ही साथ यहाँ के आर्थिक क्रियाकलापों के बारे में पढ़ना होता है. ये सब किसी भी एक किताब में मिल जाता है, जिसे पढने के लिए 4 दिन काफी हैं. पढने के साथ वन लाइनर/शार्ट नोट्स बनाते चलें. 2 दिन पहली बार दोहराने के लिए पर्याप्त होगा. अतः बिहार के लिए कुल 6 दिन दोहराने के साथ पर्याप्त है.
तर्कशक्ति और योग्यता
इससे 10 प्रश्न आते ही आते हैं. प्रश्न 10 कक्षा के समक्ष होते हैं, और आसान होते हैं. इसके लिए आप पहले पूछे हुए प्रश्नों को बार बार हल कर लें. इसके लिए 3 दिन दें और महत्वपूर्ण सूत्रों को लिख लें.
करंट अफेयर्स (राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय)
अर्थशास्त्र के करंट अफेयर्स में मुख्यत बिहार एवं केंद्र के वार्षिक बजट और आर्थिक सर्वेक्षण का अच्छे से अध्ययन करना चाहिए. साथ आर्थिक समसामयिक घटनाओं पर विशेष ध्यान देना चाहिए.
राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समसामयिक को रोज 1 घंटे का समय देना चाहिए, समाचारपत्रों, पत्रिकों एवं ऑनलाइन सहायता लें.
अगर आप रोज समय नहीं दे पा रहे हैं तो एक दिन में एक महीने का करंट अफेयर्स किसी पत्रिका से करें इस प्रकार 10 दिन में परीक्षा के पहले 10 महीने का कर्रेंट आसानी से पूरा किया जा सकता है.
स्टेटिक सामान्य ज्ञान
इसे करंट अफेयर्स के साथ ही 2 घंटे रोज़ करें.
मॉडल सेट/टेस्ट सीरीज:
5 से 10 मॉडल सेट को हल करें. इसके लिए 5 दिन का समय होगा.
दोहराना:
अगले 20 दिनों में सभी विषयों को कम से कम 2 से 3 बार दोहरा लें, साथ में वस्तुनिष्ठ प्रश्न को भी हल करते चलें.
इस प्रकार आप कम से कम 3 से 4 बार दोहराने के साथ 100 दिनों में बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा निकाल सकते हैं बशर्ते आप लगातार लगे रहें.